अभय शुक्ला
प्रतापगढ़। ऑल इण्डिया रूरल बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा तथा उत्पीड़न को लेकर शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ ओझा मुक्कू के जन्मदिन पर वृहद संकल्प जताया है। प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा के जन्मदिन पर जिला मुख्यालय समेत जिले की पट्टी तथा रानीगंज, कुण्डा व लालगंज तहसील में अधिवक्ताओं ने गरीब एवं संसाधनविहीन वादकारियों के लिए निःशुल्क न्यायिक परामर्श का भी संकल्प जताया है। जिला मुख्यालय पर कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा को अधिवक्ताओं के हित में किये जा रहे संघर्ष को लेकर सम्मानित भी किया। यहां कार्यक्रम का संयोजन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने किया। पूर्व प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक त्रिपाठी तथा राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सदर विधानसभा क्षेत्र प्रतिनिधि डॉ. नीरज त्रिपाठी एवं जूनियर बार एसोशिएसन के अध्यक्ष रोहित शुक्ल, महामंत्री संतोष सिंह, पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र आदि ने अधिवक्ता मुक्कू ओझा के विधिक क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान की सराहना की। वहीं लालगंज में एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा के जन्मदिन पर अधिवक्ता हितों का संकल्प जताया गया। यहां कार्यक्रम का संयोजन पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र व तहसील इकाई अध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने किया। वहीं पटटी तहसील में एसोशिएसन के तहसील अध्यक्ष रवि सिंह के संयोजन में तथा कुण्डा में तहसील इकाई अध्यक्ष वैभव पाण्डेय के संयोजन में अधिवक्ताओं ने विविध कार्यक्रम आयोजित किये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ