गोंडा:निदेशक कृषि उत्तर प्रदेश के सौजन्य से अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल की मंडलीय रबी गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी संयुक्त रूप से आज दिनांक 14 दिसंबर 2023 को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में आयोजित की गई । कृषि प्रदर्शनी का शुभारम्भ डॉ. बलदेव सिंह औलख कृषि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉक्टर औलख ने किसानों को वैज्ञानिक खेती अपनाने का आवाहन किया । मनोज कुमार सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त ने प्रदेश में उपलब्ध मिट्टी एवं सिंचाई के संसाधनों को विश्व में सबसे उपयुक्त बताया । श्री सिंह ने किसानों को अमरूद की खेती के साथ-साथ ड्रिप सिंचाई अपनाने का आवाहन किया । इससे किसान भाई ज्यादा से ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं । इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या, निदेशक कृषि, अपर निदेशक पशुपालन डॉक्टर एके सिंह, संयुक्त निदेशक कृषि एवं उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, रामानंद मल्ल उपनिदेशक रेशम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गोंडा, सहायक निदेशक मत्स्य,जगदीश प्रसाद यादव जिला कृषि अधिकारी, शिवशंकर चौधरी उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, पारसनाथ जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निबंधक सहकारिता, डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी तथा डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर आदि ने प्रतिभाग किया । वीरेंद्र कुमार यादव बीटीएम नवाबगंज के नेतृत्व में बस द्वारा जनपद गोंडा के कृषकों को रबी गोष्ठी एवं कृषि प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराया गया । आलोक कुमार तिवारी,धर्म विजय सिंह, शिवपूजन यादव, शीला देवी, सीता देवी आदि सहित कृषकों के दल द्वारा कृषि प्रदर्शनी का निरीक्षण कर गोष्ठी में खेती की जानकारी प्राप्त की गई । कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग, मृदा परीक्षण, उद्यान विभाग, इफको पशुपालन विभाग, गन्ना विकास विभाग, पराग डेयरी, जैव उर्वरक, बीज आदि निजी कम्पनियों द्वारा स्टार लगाकर जानकारी दी गई । इस अवसर पर जनपद के प्रगतिशील कृषक अनिल चंद्र पांडेय ने आलू की सहफसली खेती को लाभकारी बताया । रविशंकर सिंह गोनार्ड कृषक उत्पादक संगठन को सम्मानित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ