Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कटरा रेलवे स्टेशन का पूर्वोत्तर रेल मंडल प्रबंधक ने किया औचक निरीक्षण

 


पं श्याम त्रिपाठी 

गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने रेल अधिकारियों के साथ शनिवार को जिले के कटरा रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जैसा कि मालूम है कि करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से कटरा रेलवे का के उच्चीकरण का कार्य चल रहा है।लखनऊ मंडल के रेल प्रबंधक ने अपने सहयोगियों साथ कटरा रेलवे स्टेशन के बन रहे नए प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार,पी पी सेल्टर,नए प्रसाधन का निर्माण तथा पुराने प्रसाधन का नवीनीकरण, चालिस हजार छमता के वाटर हेड टैंक का निर्माण,मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए प्रतीक्षालय के सौंदर्यीकरण, यात्रियों के बैठने के लिए बेंच निर्माण ग्लोसाइन स्टेशन नाम बोर्ड ,वाटर बूथ,तथा स्टेशन पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सभी कार्य समय सीमा के अंदर गुणवतापूर्ण कराने का दिशा निर्देश दिया। इसके पूर्व दोपहर में मंडल रेल प्रबंधक रेलवे के अधिकारियों के काफिले के साथ अयोध्या के राम घाट हाल्ट अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आठ करोड़ रुपए की लागत से चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। करीब एक घंटे के निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने राम घाट स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वार के निर्माण कार्य को सीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।इस मौके पर मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, वाणिज्य प्रबंधक, मंडल विद्युत इंजीनियर,मंडल सुरक्षा आयुक्त, सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे