पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा:छुट्टा जानवर से टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत एक युवक को चिकित्सा कौन है गंभीर स्थिति में ट्रामा सेंटर अयोध्या के लिए रवाना कर दिया।
नवाबगंज क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आवारा जानवरों को पकड़ कर गौ आश्रय केंद्र में संरक्षित किया जा रहा है, लेकिन आए दिन लोग सड़कों पर आवारा घूम रहे जानवरों से टकराकर चोटिल हो रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर में देखने को मिला है, निमंत्रण से लौट रहे बाइक सवार दो युवक आवारा पशु से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के लावा वीरपुर गांव के मजरे डिहवा के रहने वाले 27 वर्षीय धर्मेंद्र गांव के ही पडाइन पुरवा गांव के रहने वाले अपने दोस्त 26 वर्षीय सुनील यादव पुत्र राम उजागर के साथ दुर्जनपुर में एक निमंत्रण में शामिल होने गया था। जहां से वापस लौटने के दौरान रास्ते में परसिया तालाब के पास वह एक आवार पशु से टकरा गया। आवारा पशु से दुर्घटना होने से बाइक चला रहे धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बाइक पर सवार सुनील को भी चोट आई। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज में इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र की स्थिति को देखते हुए गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया जिसे परिजनों ने ट्रामा सेंटर अयोध्या में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वही बाइक पर सवार दूसरे युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ