पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) आनलाइन उपस्थिति के विरोध में पूर्व माध्यमिक शिक्षको का विरोध धीरे-धीरे परवान चढता दिख रहा है। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अपना मोर्चा खोल दिया है। ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में नवाबगंज के शिक्षकों ने पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लाक के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल दुबे, प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र तिवारी,श्री मणि श्रीवास्तव, महिला उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष माधुरी तिवारी, अमिता दुबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडे को दिया गया । इस दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा कि जब तक हमारी लंबित मांगों पर कोई सुनवाई नहीं होती है तब तक हम ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करेंगे।ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में सुनील जायसवाल, सऊद रईस, शिवम श्रीवास्तव, अंकिता पांडे, एहसान दानिश, सचिन जायसवाल, मोहम्मद साकिब, हंसराज वर्मा, जय चंद्र वर्मा, सुभाष, अवधेश गुप्ता, जितेंद्र सोनी, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, देवी शर्मा, प्रतीक चतुर्वेदी, सविता नंदन मिश्रा, श्री चंद पांडे, समीर पांडे,जितेंद्र, राजमंगल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ