पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के फत्तेपुर गांव की रहने वाली छात्रा का केन्द्रीय विद्यालय में सामाजिक विज्ञान मे 119 वी रैंक मिला है, छात्रा ने बताया कि नाना की प्रेरणा से सफलता मिली है।सीविल सर्विस की तैयारी रही हूं, लोगों ने घर पहुंच कर दी बधाई।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के फत्तेपुर गांव निवासी जगदीश गुप्ता दुसरे नंबर की बेटी श्रीसुधा गुप्ता का केन्द्रीय विद्यालय के समाजिक विज्ञान मे 119 वी रैंक हासिल हुआ छात्रा की सफलता पर गांव के लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी है। श्रीसुधा ने हाईस्कूल मे 89%,इंटरमीडिएट मे 83%,स्नातक 67%,बीएड मे 85%,एम ए76% अंक लाकर अपनी मेधा का परिचय दिया है जून 2023 मे नवोदय विद्यालय के टीजीटी मे भी चयन हुआ है साल के अंत मे केन्द्रीय विद्यालय में सामाजिक विज्ञान मे 119 वी रैंक लाकर नाम रोशन किया है श्रीसुधा ने बताया कि उनकी बडी बहन जो कि गुरु की भूमिका मे है, तैयारी मे काफी मदद करती है माता गृहणी है, पिता गांव तिराहे पर मोटर पार्ट्स दुकान चलाते हैं सभी के सहयोग से यह संभव हुआ है । छात्रा ने बताया कि वह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है, सिविल सेवा में आकर लोगों की मदद करना ही लक्ष्य है।
बहुत बहुत बधाई
जवाब देंहटाएं