पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) अयोध्या तीर्थ क्षेत्र में परिवहन की दृष्टि से विशेष महत्व रखने वाले कटरा स्टेशन का काया-कल्प तेजी से हो रहा है। कटरा स्टेशन सभी प्रकार की सुविधाओं से लैश किया जा रहा है। ऐसे में मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) द्वारा नवाबगंज क्षेत्र के 04 लोगों को स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नामित किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) कार्यालय द्वारा जारी किए गए पत्र में क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द निवासी रवीन्द्र नाथ श्रीवास्तव, लौव्वाबीरपुर गांव निवासी आशीष तिवारी, कस्बा निवासी चंदन श्रीवास्तव, निरिया गांव निवासी अरूण सिंह पिंकू, और दुल्लापुर गांव के कीर्ति वर्धन पांडे को कटरा शिवदयालगंज स्टेशन की सलाहकार समिति के लिए नामित किया गया है। इन लोगों के मनोनयन पर मनकापुर विधायक विधायक रमापति शास्त्री, प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, गिरिजेश त्रिपाठी लल्लू, विनोद तिवारी, डॉ संजय दूबे, जनार्दन तिवारी, अनूप सिंह, अभिषेक पांडे आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ