पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) पुलिस और खनन माफियाओं की सांठगांठ का एक नया मामला प्रकाश में आया है। खनन के इस मामले जहां राजस्व विभाग कारवाई और पुलिस द्वारा खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकडने की बात कह रहा हैं वहीं पुलिस कुछ और ही बता रही है। क्षेत्र के कल्यानपुर गांव के भुजवन पुरवा मजरे में रामसिंह पुत्र जवाहर के खेत से कुख्यात खनन माफिया धनीराम पासवान ने अवैध रूप से सैकड़ों ट्राली मिट्टी का खनन कर बेच दिया जब इसकी भनक राजस्व विभाग के अधिकारियों को हुई तो मौक पर पंहुचे हल्का आरक्षी ने खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ लिया वहीं हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि 100 घन फुट की परमीशन पर लगभग 250 फुट मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया गया है जिसकी रिपोर्ट अग्रिम कारवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। पुलिस खनन में प्रयुक्त दो ट्रैक्टर-ट्राली पकड कर ले गई है। गांव के लोग भी पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली ले जाने की बात भी स्वीकार रहे हैं। इस मामले के संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि कोई भी ट्रैक्टर-ट्राली नहीं पकडी गई है।
अब सवाल ये है कि यदि पुलिस ने खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी तो क्या कारवाई हुई। गांव के लोगों की मानें तो मौके पर पंहुचे एसएस त्रियुगी नरायन शर्मा और हल्का आरक्षी रविकेश ने खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया था ।यह सनसनीखेज़ घटनाक्रम कहीं ना कहीं पुलिस और खनन माफियाओं की सांठगांठ की तरफ इशारा कर रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि खनन माफिया इतने रसूखदार हैं कि वह पुलिसया कारवाई को प्रभावित करने का माद्दा रखते हैं या फिर पुलिस द्वारा आर्थिक लाभ के लिए ऐसा किया गया। फिलहाल ये जांच का विषय है। इस मामले के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ