पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा)। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कार्यरत रोजगार सेवकों ने अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर खंड विकास कार्यालय पर शनिवार को ज्ञापन दिया। संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि रोजगार सेवकों द्वारा मनरेगा के अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों जैसे मिशन अन्त्योदय सर्वे, पंचायत चुनाव ड्यूटी, विधानसभा, लोकसभा, स्थानीय निकाय चुनावों में कैमरामैन का कार्य एवं अन्य कार्यों का आज तक कोई पारिश्रमिक नहीं दिया गया जबकि काम से पहले आश्वासन दिया जाता है। रोजगार सेवकों का मानना है कि वो अत्यंत कम मानदेय पर काम कर रहे हैं लेकिन मानदेय के भुगतान के समय कंटीजेंसी /मानव दिवस से बाधित किया जाता है जिससे कई रोजगार सेवकों का मानदेय पिछले वर्ष से ही बकाया है। इन सभी समस्याओं को लेकर रोजगार सेवकों ने खंड विकास कार्यालय पर प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सहायक लेखाकार को सौंपा। रोजगार सेवकों ने कहा कि जब तक समस्या का निस्तारण नहीं होता तब तक मनरेगा के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य नहीं किया जायेगा। इस दौरान रोजगार सेवक दिनेश कुमार देवेन्द्र कुमार, सरिता देवी, मनोज कुमार मिश्रा, पाटेश्वरी प्रसाद, बृजेश, तरुण, मो समद सुभावती, राम गोपाल, राजेश, सीमा, आरती, मंजू आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ