पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) मनकापुर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने गुरुवार को विभिन्न इंटर कॉलेजों में पंहुचकर छात्र-छात्राओं एवं आम लोगों को जागरूक किया। विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का के तहत क्षेत्र के रींवा इंटर कालेज, बालापुर गांव के दीनदयाल सरस्वती इंटर कॉलेज, कस्बे के गांधी विद्यालय इंटर कालेज और डीएवी इंटर कालेज में पहुंचकर पूर्व मंत्री ने संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्या भी सुनी उन्होंने लोगों से नमो एप से जुडने की अपील करते हुए कहा कि इस ऐप के माध्यम से हम सभी तमाम जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों और विकास कार्यों का जमकर बखान भी किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, सत्येन्द्र श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव राहुल तिवारी अभिषेक पांडेय अखिलेश त्रिपाठी रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ