पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय की वन यात्रा का कार्यक्रम ब्रहस्पतिवार को सम्पन्न हुआ।नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत संचालित एकल विद्यालय के आधा दर्जन केंद्रों पर वन यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वन यात्रा के अंतर्गत विद्यालय को अनुदान राशि प्रदान करने वाले भारतीय मूल के अमेरिकन द्वारा निरीक्षण किया गया।
अमेरिका से आयी दिव्या जोशी, मनीशा जोशी व परमल कौर ने विद्यालय ग्राम में बच्चों व अभिभावको से मिलकर उनका अनुभव जाना। क्षेत्र के टिकरी, खजुरिया,शिवदयालगंज सहित आधा दर्जन विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान बच्चों को उपहार भी दिए। उन्होंने विद्यालय संचालन पर संतुष्टि जताई। इस मौके पर अवध भाग प्रमुख राजकुमार, साकेत अभियान प्रमुख राहुल , कार्यालय प्रमुख साकेत समिति संरक्षक भगवती सिंह, ग्राम स्वराज योजना प्रमुख व समिति संरक्षक सलहंत बहादुर सिंह जी , नवाबगंज समिति देवेन्द्र सिंह सचदेवा व संच प्रमुख शिवानी सिंह उपस्थिति रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ