रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। वही मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहरी गांव से जुड़ा हुआ है। जहां गुरुवार तड़के नव विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
मृतका के भाई राजेश कुमार पुत्र फागू ने बताया कि वर्ष 2021 के 7 मई को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव के मजरे गोसाई पुरवा के रहने वाले फागू की पुत्री रीना और पूजा का विवाह धानेपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव के रहने वाले हरिलाल के पुत्र ज्ञानचंद से हुआ था। दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित किया करते थे दहेज में बाइक व सोने के चैन की मांग थी। इसी दौरान रीना बीमार रहने लगी। तब ससुराल वालों ने उसे मायके छोड़ दिया। जहां लंबे समय उपचार के उपरांत जब वह स्वस्थ हो गई, तभी दीपावली के दिन पिता फागु का देहांत हो गया। बहू के पिता के देहांत की सूचना पर ससुराल वाले विवाहिता के मायके पहुंचे। इसके बाद समझा बुझाकर मायके वालों ने विवाहिता को उसके पति के साथ लगभग 15 दिन पूर्व ससुराल भेज दिया। जहां आज गुरुवार को विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही विवाहिता के पति की माने तो उसकी पत्नी सुबह करीब दस बजे अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर ली है। पति ज्ञानचन्द ने बताया कि पत्नी अभी कुछ दिन पूर्व अपने मायके से आई थी, आज सुबह जब वो अपनी दूकान पर गया हुआ था तो पत्नी घर सही सलामत थी। उसने फोन करके खाने के लिए भी बुलाया था, किन्तु घर पहुंचने से पहले रीना ने आत्मघाती कदम उठा लिया। ज्ञानचन्द ने बताया की वह काफी दिनों से बीमार रहा करती थी, उसका इलाज भी कराया जा रहा था।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा ने मौके पर पूछताछ की है, फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। थाना अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया है की लड़की के परिजनों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, तहसीलदार नेहा राजवंशी की मौजूदगी में आवश्यक लिखा पढ़ी की गयी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ