Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ



अभय शुक्ला 

लालगंज प्रतापगढ़।बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष सामर्थ्य फाउंडेशन के नेतृत्व में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया ।सामर्थ्य फाउंडेशन के सानिध्य में करवाया गया इस कार्यक्रम के आयोजन करता फाउंडेशन परिवार थे जबकि हनुमान जी का पूजन आचार्य आदित्य नारायण दुबे ने विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया ।कार्यक्रम का आगाज सुंदरकांड सेवा समिति बाबा घुइसरनाथ धाम के आयोजक सुधीर तिवारी रहे। मंडली के प्रमुख रवि पाण्डेय ने गणेश वंदना “हमारे विघ्न करो सब दूर गजानंद गौरी के नंदा” गाकर किया गया। उन्होंने बालाजी के और भी अनेक भजन गाकर रामायण की सुंदर चौपाइयों का वर्णन किया । गायकार विवेक तिवारी ने “अब हर घर में रावण बैठा इतने राम कहां से लाऊं” तथा गायकार रवि भगत ने “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना” आदि भजनों से अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति दी। अन्य कलाकार श्रीकांत और साहिल करन ने भी अपनी संगीतकला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस बीच भव्य दरबार एवं साउंड की भी लोगों ने बहुत सराहना की‌।इस अवसर पर महंत मयंक भाल गिरि, शिवम पाण्डेय, दीप नारायण तिवारी, पंडित उपेंद्र मिश्र, आचार्य परमेंद्र शुक्ल, शिवाकांत पाण्डेय, सत्यम सिंह,सुशील तिवारी, प्रशांत, मनोज, अंबुज, कुलदीप मिश्र, अभिषेक शुक्ल, कमल, सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे