Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद गोंडा व कैसरगंज ने भारत संकल्प यात्रा के दौरान दिलाई शपथ



पं श्याम त्रिपाठी बनारसी मौर्या

 नवाबगंज गोंडा ।केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा किया गया जनता के लिए काम बेहतरीन है इस सरकार के पहले ऐसा कोई काम किसी ने नही किया था सरकार के काम को जन जन को लाभ मिले इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा लगातार योजनाओं की प्रगति देखा जा रहा है। उक्त बातें क्षेत्र के बहादुरा गांव में गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने शनिवार को भारत संकल्प यात्रा दौरान उपस्थित लोगों से बताया।

मिली जानकारी अनुसार भारत संकल्प यात्रा क्षेत्र के सेमरा शेखपुर गांव में भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहा पर कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई तथा केन्द्र के नितियो और योजनाओं की जानकारी तत्पश्चात यह यात्रा क्षेत्र के बहादुरा गांव मे पहुचा जहा पर गोंडा भाजपा सांसद कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने शनिवार की अपराह्न को यात्रा मे शामिल गांव के लोगों को शपथ दिलाई तथा लोगों को बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने जो काम किया है वह मील का पत्थर है सरकार के काम जन जन तक पहुंचे इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों को जानकारी दे। इस दोरान जल जीवन मिशन को लेकर लोगों को जागरूक किया तथा लगे स्टालों का निरीक्षण कर जनता के लाभदायक कामो की चर्चा किया सांसद ने मौके पर मौजूद स्टालों मे बैंक व खाद रसद विभाग के स्टाल ना लगे होने पर नाराजगी जताई इस दौरान उन्होंने टिकरी गांव की एक महिला गीता तिवारी  जो कि रेल दुर्घटना मे मौत हो गई थी उनके परिजनों को सरकार के तरफ से मिलने वाली आर्थिक सहायता जल्द दिलाने का आश्वासन दिया सांसद ने यात्रा मे मौजूद महिलाओं व लोगों से करीब आधे घंटेतक रुबरु रहे और लोगों की समस्याएं सुना जल्द निराकरण का आश्वासन दिया सांसद का गांव की सीमा पर वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल शास्त्री कमलेश पांडेय पूर्व प्रमुख यूपी सिंह प्रधान प्रतिनिधि हरनाम सिंह सहित तमाम लोगों ने स्वागत किया सांसद ने सरकार की योजनाओं को पात्रों को मिले इसके लिए बीडीओ व अन्य मताहतो को निर्देश दिया। हरदवा गांव मे भारत संकल्प यात्रा दौरान हरदवा गांव सचिव शिवम कुमार के द्वारा एक भाजपा कार्यकर्ता के उपर हाथ उठाने की जानकारी होने पर उन्होंने कडी नाराजगी जाहिर की तथा सचिव पर कडी कारवाई करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया बीडीओ राघवेन्द्र ने बताया कि वह दो दिन से छुट्टी पर थे घटना की जानकारी कर बता सकते हैं पर सांसद ने सचिन की कारस्तानी पर अपनी नाराजगी जाहिर कर सचिव पर ठोस कारवाई के निर्देश दिया। कार्यक्रम दोरान भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह दिवाकर मौर्या राकेश सिंह दाढी विजय सिंह बीसी कमलेंद्र पांडे सचिव पप्पू सिंह यादव अमित पटेल अवधेश मिश्रा आनंद तिवारी अरुण कुमार सोनी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे