पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा ।दबदबा है दबदबा रहेगा भगवान ने दे रखा है उक्त स्लोगन लगी सैकड़ो गाडिय़ों का काफिला जनपद की सीमा पर मौजूद दुर्गागंज गांव सडक (सरयू पुल) पर कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह की जयकारे की साथ शनिवार को पहुची तो प्रधान राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव ने सैकड़ों गाडिय़ों के काफिले के साथ 51 किलो माला का माला पहनाकर स्वागत किया ।जैसा कि मालूम है कि कुश्ती संघ के वर्तमान नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह जो कि कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के करीबी है संघ काचुनाव जितने बाद पहली बाल गोंडा सांसद संग आ रहे इस की जानकारी जब इलाके के संभ्रांत प्रधानो और लोगों को हुआ तो सभी लोग अपने अपने गांव व तिराहे चौराहे पर सांसद का स्वागत करने के लिए आतुर नजर आये सांसद के आगमन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने मे सभी अपना अपना योगदान देने मे लगे नजर आये नवाबगंज क्षेत्र के दुर्गागंज गांव जो कि जनपद की सीमा पर बह रही सरयू नदी किनारे पडता है वहा के प्रधान राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव सुबह से ही अपने गांव व क्षेत्र के लोगों के साथ सांसद के काफिले का इंतजार करते नजर आये मौके पर प्रधान लगातार सांसद के जनपद सीमा आगमन को लेकर वह सतर्क दिखे और फूल मालाओं ढोल नगाडे के साथ जुटे रहे जब सांसद का काफिला जैसे ही सरय नदी पुल पार कर गांव की सीमा पर आया तभी प्रधान संग मौजूद लोगों ने बृजभूषण शरण सिंह जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाया प्रधान और उनके सहयोगियों के स्वागत से अभीभूत सांसद ने प्रधान का परिचय कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय सिंह से करवाया और स्वागत के धन्यवाद दिया। सांसद के काफिले का स्वागत दुर्गागंज गांव के विभिन्न स्थानों के साथ खजुरीया मोड पर कटराभोगचंद कटराशिवदयालगंज तिराहे बालापुर कनकपुर सहित विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया है। इस स्वागत दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नवाबगंज डा सत्येंद्र सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह प्रधान बहादुरा हरनाम सिंह दौलतपुर प्रधान कृष्ण लाल यादव बालापुर प्रधान रिशू श्रीवास्तव कनकपुर विपिन सिह गौरीया रंजीत लिदेहना ग्रंट गिरधारी पप्पू सागर पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह भाजपा नेता अवधेश सिंह राकेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव पूर्व प्रमुख मनकापुर आजाद विक्रम सिंह विपुल सिंह राजन यादव संजय गुप्ता नरेन्द्र मोदनवाल उर्फ लाला सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ