पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्रांगण में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हनुमानजी की प्रतिमा सभक्ष दीप प्रज्जवलित व मार्चपास्ट मे सलामी लेकर किया।सांसद खेल समारोह के फाइनल के तीन दिवसीय सम्मेलन में कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर समारोह का उद्घाटन किया इस दौरान हनुमान जी की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुरु किया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को उन्होंने कहा कि कि बीते तीन साल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया के विजन पर उन्होंने बताया कि यह हर युवा के लिए कल्याणकारी है सभी को किसी ना किसी खेल से जुड़े खेलो के आयोजन से स्वस्थ रहने के लिए लाभदायक बताया सांसद ने सांसदीय क्षेत्र के 17 ब्लाकों से आये होनहार बालक बालिकाओं का हौसलाअफजाई किया वही बेहतर खेल के लिए बधाई दी इस दौरान उन्होंने एक स्लोगन बताकर प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का बखान किया इसी बीच कुश्ती संघ के चुनाव पर अपनी राय रख लोगों को बेवजह तुल ना देने चुनाव की जीत पर किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी पर इंकार कर जूनियर पहेलवानो की जीत बताया उन्होंने कहा कि ना किसी की जीत हुआ ना किसी की हार जो भी पहेलवान कुश्ती लडना चाहे लडे जो अपने अपने प्रदेश से जीतकर आयेगा फेडरेशन उसे लडायेगा फेडरेशन रोक नही सकता है। सांसद खेलस्पर्धा के फाइनल के तीन दिवसीय सम्मेलन में 17 ब्लाकों के बच्चे भाग ले रहे हैं इस मौके पर ब्लाक प्रमुख तरबगंज मनोज पांडेय पंकज सिंह कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करनभूषण सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नवाबगंज भानूसिंह शारीरिक शिक्षक प्रेमचन्द यादव श्याम बुडकी पिंकल सिंह सुल्तान सिंह सोनू सिंह लौव्वावीरपुर प्रधान प्रतिनिधि जीतेन्द्र तिवारी डा जितेंद्र झा सहित तमाम लोग मौजूद रहे हैं कार्यक्रम का संचालन डा नवीन सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ