ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज की न्याय पंचायत शीशामऊ के प्राथमिक विद्यालय हरदयाल पुरवा में संकुल स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्धारित शिक्षक संकुल के कार्य एवं दायित्व के अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल के निर्देश पर आयोजित बैठक में न्याय पंचायत स्तर पर होने वाले विभिन्न शिक्षाप्रद कार्यक्रमों और विद्यालय वार एजेंडा तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने तथा शिक्षण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री के संबंध में एजेंडा बनाया गया। बैठक में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इकबाल, रोहित कुमार, संतोष कुमार, विशाल शुक्ला, ताराचंद, रवि शंकर गुप्ता, बेगमती सिंह सहित न्याय पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ