पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।भारतीय जनता पार्टी जनित सरकारों ने अपने अपने कार्यकाल मे काम किया है । ऐसा काम किसी भी पूर्ववर्ती सरकारों ने नही किया है केन्द्र की सरकार को मजबूत बनाने के लिये हम सबको आगे फिर आना होगा। आप मोदी के हाथो को फिर से मजबूत करने मे लग जाए। उक्त बाते भाजपा मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने भारत संकल्प यात्रा दौरान बतौर मुख्य अतिथि लोगो को संबोधित करते हुए लिदेहना ग्रंट व गैलन ग्रंट मे कहा।मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट व गैलन ग्रंट गांव सहित विभिन्न गांवो मे भारत संकल्प यात्रा का लोगों ने स्वागत किया इस यात्रा दौरान मनकापुर भाजपा विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को केन्द्र सरकार के काम और योजनाओं को बताया तथा लोगों से कहा कि भाजपा जनप्रिय सरकार है । पार्टी की जब जब सरकार बनी तब तब जनता के हितों के लिए काम किया है । आप सब मोदी सरकार को 2024 के लिए समर्थन मांगा इस मौके पर लिदेहना ग्रंट गांव प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी लाल चौहान गैलन ग्रंट प्रधान प्रतिनिधि पंचमराम जयराम चौहान वीरेंद्र यदुंवश इलियास सचिव अनुपमा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ