Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रामपुर खास को विधायक ने दी करोड़ों की सौगात, खिले ग्रामीणों के चेहरे



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को स्वयं तथा राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी की ओर से क्षेत्रवासियों को सड़क व पुल तथा पेयजल योजना से जुड़ी करोड़ों की सौगात सौंपी। विधायक आराधना मिश्रा के हाथों महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात पाकर जगह जगह ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे भी देखे गये। विधायक मोना ने पूरे इच्छाराम गांव में सगरा रजबहा के ग्रामीण मार्ग पर तेरह लाख छप्पन हजार रूपये की लागत से पुल के निर्माण कार्य तथा कटरा संग्राम सिंह, रामपुर रजबहा के ग्रामीण मार्ग पर भी नौ लाख तीस हजार की लागत से पुल निर्माण की सौगात सौंपी। पूरे इच्छाराम गांव में विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा एक करोड़ सतहत्तर लाख रूपये की लागत से पेयजल योजना के तहत पीने के पानी की टंकी तथा कमरा में डेढ़ सौ मीटर सीसी रोड की भी सौगात सौंपी। वहीं विधायक मोना ने खण्डवा के रामपुर रजबहा पर पूरे भिच्छुकराम में पैदल मार्ग से जुडे पांच लाख चालीस हजार के पुल के निर्माण कार्य तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरे भिच्छुकराम तक तेरह लाख की लागत से बनी सड़क को जनता को समर्पित किया। कटरा संग्राम सिंह ने आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुर खास में सुदृढ़ विकास की निरंतरता इसी तेजी के साथ जारी दिखेगी। उन्होनें कहा कि क्षेत्र में महत्वपूर्ण परियोजनाओं को वह तथा राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी इसलिए गतिशील बनाए हुए हैं कि यह आदर्श क्षेत्र विकास की आत्मनिर्भरता की भी चमक लिये दिखे। उन्होंने कहा कि जनता के अधिकार तथा विकास और मान सम्मान रामपुर खास के लिए उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनसभा का संचालन राकेश चतुर्वेदी ने किया। इसी क्रम में विधायक आराधना मिश्रा मोना अनेहरा गांव पहुंचकर पूर्व प्रधान व कई शिक्षण संस्थानों की संस्थापक रहीं राजकली शुक्ला के निधन पर परिजनों को ढ़ाढंस बंधाया। वहीं क्षेत्रीय दौरे पर पहुंची विधायक आराधना मिश्रा मोना का जिले की सीमा अगई में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत हुआ दिखा। कटरा संग्राम सिंह, पूरे इच्छाराम, पूरे भिच्छुकराम तथा जलेसरगंज आदि स्थानों पर भी विधायक आराधना मिश्रा मोना के स्वागत में ग्रामीणों तथा व्यापारियों व युवाओं तथा महिलाओं को उत्साहित देखा गया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित सिंह पंकज, भुवनेश्वर शुक्ल, कालूराम यादव, रमाशंकर शुक्ल, बलराम शुक्ल, रज्जन शुक्ल, पप्पू तिवारी, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, मोनू पाण्डेय, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, अभिनव शुक्ला, शैलेन्द्र मिश्रा, रोहित शुक्ला, आशीष तिवारी, अशोक सिंह, रज्जन उपाध्याय, महन्थ द्विवेदी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे