अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के खानापटटी स्थित मदरसा दारूल उलूम बाबुननवी में सोमवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना रहमानी मियां ने कहा कि समाज व मुल्क में सभी को बराबरी का अधिकार हासिल हुआ है। इसके लिए हम सभी को मुल्क की मजबूती के लिए एक साथ खड़ा रहना होगा। उन्होेनें अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उददेश्य पर छात्रों को जागरूक किया। इस मौके पर मो. बेलाल रहमानी, जर्रार अहमद, अम्मार रहमानी, सैयद खालिद, ऐश खान, इजहार हुसैन, बसर रहमानी आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ