पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नबाबगंज (गोंडा ) नगर पालिका क्षेत्र और लौव्वावीरपुर गांव मे स्थित लगभग 82 बीघा शत्रु सम्पत्ति की भूमि की पैमाईस गुरूवार की सुबह शुरू हुई। गृह मंत्रालय के अधिकारी और नायब तहसीलदार रंजन कुमार के अगुवाई में राजस्व कर्मियो की टीम ने पहले दिन आधा दर्जन गाटों की पैमाईस की, सभी भूखंडो के नाप - जोख मे कई दिन लगेगें। कस्बे से पहलवान वीर मंदिर और मंदिर से कोल्ड स्टोर तिराहे तक जाने वाली सड़क के मध्य स्थित जमीनो मे अधिकांश भूमि शत्रु सम्पत्ति की है। लेकिन इन जमीनों पर काबिज लोग जमीन बचाने के लिए हाईकोर्ट के शरण मे है। परंतु राजस्व विभाग फैसले से पूर्व सभी भूखंड का चिन्हाकन और पैमाईस मे जुट गया है। जिससे इसपर काबिज लोगो के माथे पर बल पड़ गये हैं। राजस्व विभाग के अनुसार नवाबगंज शहरी क्षेत्र में लगभग 4 हेक्टेयर और लौव्वावीरपुर गांव मे 3 हेक्टेयर भूमि अभिलेखो में शत्रु सम्पत्ति के नाम दर्ज है। सूत्रों की माने तो अभिलेखो मे दर्ज होने से छुट गए कुछ और भूखंडो का चिन्हाकन कर उन्हे भी शत्रु सम्पत्ति के नाम दर्ज किए जाएगा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ