गोंडा:अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से नहर के पुलिया पर बैठी 13 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल होकर नहर में गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में कूद कर बालिका को बाहर निकाला। ऑटो के जरिए बालिका को गंभीर दशा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।
बुधवार दोपहर बाद मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली बाजार चौकी अंतर्गत मछली बाजार के पास बने नहर के पुलिया को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने ठोकर मारकर पुलिया को तोड़ दिया, इस दौरान मछली बाजार से अपने मां के साथ खरीददारी करके वापस लौटने के दौरान पुलिया पर बैठ कर विश्राम कर रही बालिका भी चपेट में आ गई। ठोकर इतनी तेज थी पुलिया टूट कर नहर में गिर गई, पुलिया पर बैठी लड़की भी ठोकर खाकर नहर में गिर पड़ी। तब तक ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को नियंत्रित करते हुए रोक लिया, जिससे ट्रैक्टर का अगला हिस्सा नहर के तरफ लटक गया। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने नहर में कूद कर बालिका को नहर से बाहर निकाला।मछली गांव नानकार के मजरे बुझावन पुरवा की रहने वाली घायल लड़की की मां सोनी पत्नी बटोही ने बताया कि वह अपने पुत्री आरती के साथ बाजार से खरीदारी करके लौट रही थी, नहर पर बने पुलिया पर बैठकर उसकी पुत्री विश्राम करने लगी, किसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने पुलिया को तोड़ते हुए उसके बेटी को भी ठोकर मार दिया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रेक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में मौजूद चिकित्सक डॉक्टर सुहेल अहमद ने बताया कि घुटने से नीचे बालिका का दोनों पैर टूट गया है, प्राथमिक उपचार करके जिला मुख्यालय के लिए रेफर किया जा रहा है।
वही दुर्घटना के बाबत प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने दूरभाष पर बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को मौके से कब्जे में ले लिया गया है, लड़की को बचाने के दौरान ट्रैक्टर चालक से दुर्घटना हुआ है। मामले में लिखित शिकायती पत्र नहीं मिला है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ