गोंडा:गांव के लोगों की सुविधा के लिए शासन से बजट लाकर गांव में विकास कार्य के तहत ग्राम प्रधान द्वारा हाल ही में निर्माण कराए गए सड़क इण्टर लाकिंग मार्ग को गांव के चार दबंगों ने उजाड़ कर बर्बाद कर दिया। मामले में ग्राम प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
उजाड़ा गया इंटर लॉकिंग मार्ग |
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के गुनौरा गांव अंतर्गत नरेंद्रपुर गांव से जुड़ा हुआ है। जहां गांव के चार दबंगों ने लगभग पांच माह पूर्व ग्राम निधि के योजना से लगाए गए इण्टर लाकिंग मार्ग को शुक्रवार के रात उजाड़ कर बर्बाद कर दिया।
मनकापुर विकासखंड के गुनौरा गांव के मजरे नरेन्द्रपुर गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान व प्रधान संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा ने मनकापुर पुलिस में दर्ज करवाए गए मुकदमे में आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे द्वारा कुछ माह पूर्व एक सार्वजनिक रास्ते पर इण्टर लाकिंग का कार्य कराया गया था। जो रास्ता पक्की सड़क से जूनियर हाई स्कूल व पंचायत भवन को जोडता है। उस रास्ते पर लगा इण्टर लाकिंग 21/22 की रात को गांव के रहने वाले श्री राम चौबे पुत्र स्व. पृथ्वी नाथ चौबे, हरीराम पुत्र स्व. पृथ्वी नाथ चौबे, कृष्ण बहादुर पुत्र श्री राम चौबे व कृष्ण कुमार पुत्र श्री राम चौबे ने इण्टर लाकिंग को उखाड़ कर सरकारी धन का क्षति
किया है। जिससे तमाम लोगों का रास्ता भी अवरुद्ध किया गया है। ग्राम प्रधान के शिकायती पत्र पर मनकापुर पुलिस ने गुनौरा गांव के रहने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम (दो), सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम (तीन) सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्व करने और धन हानि के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ