Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर नगर पंचायत में सांड करते है हुडदंग, बड़ी दुर्घटना की आशंका, नगर पंचायत के इस अभियान को जानकर हो जायेंगे हैरान



कृष्ण मोहन 

गोंडा:मनकापुर नगर पंचायत जिलाधिकारी के मंशा पर पानी फेरता नजर आ रहा है, जिसका खामियाजा मनकापुर नगर वासियों, राहगीरों और स्कूल आते जाते मासूमों को भुगतना पड़ता है। आए दिन अनहोनी की आशंका बनती रहती है।



बता दें कि जिले की तेज तर्रार जिलाधिकारी नेहा शर्मा लगातार छुट्टा मवेशियों को पकड़ कर गौशाला, गौ आश्रय केंद्र में छोड़ने के लिए मुहिम चलवा रही है। जिसके क्रम में जनपद के कई स्थानों से छुट्टा मवेशियों को लगातार पकड़ने का अभियान भी चलाया जा रहा है।यही नही जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों की समस्या के समाधान के शस्त्र रखने लोगों को गोवंश गोद लेने पर प्रोत्साहित करने का अभियान भी चलाया है, जिससे छुट्टा मवेशियों से लोगों को मुक्ति मिल सके। लेकिन मनकापुर नगर क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों को लगातार सड़क पर घूमते देखा जा सकता है। मजे कि बात यह है कि यहां मनकापुर नगर पंचायत अपने नाकामी को छुपाने के लिए डीएम के अभियान के विपरीत अभियान चलाता नजर आता है।

मासूमों के लिए दिक्कत

मनकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक छुट्टा सांड सड़क पर घूमते रहते है, जिससे आए दिन हादसे होने की स्थित तक बन जाती है। मनकापुर कस्बे में लगभग दर्जन भर विद्यालय है, जहां नन्हे मुन्ने मासूमों से लेकर बड़े बच्चे को सुबह सुबह स्कूल जाने के दौरान खास दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां यह बता दें नगर क्षेत्र में सुबह साफ सफाई करने के दौरान नगर क्षेत्र का कचरा मनकापुर उतरौला मार्ग पर कर्मियों द्वारा एकत्र किया जाता है, जहां से नगर पंचायत के बड़े वाहनों द्वारा कचरे को बाद में हटा लिया जाता है, इसी के मध्य विद्यालय का समय होता है, तभी कचरे के ढेर के पास छुट्टा सांडो का जमावड़ा हो जाता है। जो सड़क पर हुडदंग करते हुए चलते भी है। ऐसे में जैसे तैसे करके स्कूल जाने वाले मासूम बच कर निकलते है, लेकिन इस दौरान कभी भी बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। 

नगर पंचायत चलाता है सांड न देखो अभियान

बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस के साथ अन्य अवसरों पर जिलाधिकारी का मनकापुर में आगमन होता है। लेकिन नगर पंचायत अपने नाकामी पर पर्दा डालने के लिए इस दौरान सुबह से लेकर जिलाधिकारी के वापस लौटने तक स्वच्छकर्मियों से अभियान चलवाता है। जिसमे स्वच्छ कर्मी लगातार हाथों में डंडे लेकर सड़क मार्ग से साड़ों को खदेड़ कर नगर के गली कुंचो या खेतों के तरफ कर देते है, जिससे आवागमन के दौरान जिलाधिकारी की छुट्टा सांडो पर नजर न पड़ जाए और नगर पंचायत के नाकामी की पोल खुल जाए। सांड न देखो अभियान का नजारा जिलाधिकारी के आगमन के समय मनकापुर में देखा जा सकता है। 

बोले जिम्मेदार

इस बाबत प्रभारी अधिशाषी अधिकारी अभिषेक ने दूरभाष पर बताया कि नगर क्षेत्र में छुट्टा घूम रहे मवेशियों को पकड़वाने का काम जारी है। आज भी दो सांडो को पकड़वाया गया है। शीघ्र ही इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे