गोंडा: तालाब की जमीन पर अवैध रूप से गए दस निर्माणों को पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीनदोज कर दिया। बुलडोजर सहित पुलिस और प्रशासन के पहुंचने से गांव में हड़कंप मच गया।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत मनकापुर तहसील क्षेत्र के खोडारे थाना अंतर्गत अलाउद्दीनपुर गांव से जुड़ा हुआ है।अलाउद्दीनपुर गांव में सुरक्षित तालाब की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके के वर्षों पूर्व निर्माण कर लिया गया था। जिसको उप जिला अधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना के मौजूदगी में ध्वस्त करते हुए जमीन को सुरक्षित कर लिया गया।
उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि राजस्व ग्राम अलाउद्दीनपुर के सुरक्षित जमीन गाटा संख्या 341 तालाब पर गांव के कुछ लोगों ने बिल्डिंग बनाकर दुकानदारों को किराए पर दे रखा था।जिसको लेकर तहसीलदार मनकापुर के न्यायालय पर वाद भी विचाराधीन था। जिसके संबंध में 12 अक्टूबर को तहसीलदार ने स्पष्ट आदेश करते हुए तालाब की सुरक्षित जमीन को अतिचारियोँ से मुक्त करने का आदेश जारी किया था।जिसके क्रम में आज 4 दिसंबर को मेरी तथा राजस्व व पुलिस टीम की उपस्थिति में तालाब के जमीन पर बनी 10 दुकानों को ध्वस्त कराते हुए कब्जा मुक्त कराया गया। उप जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि अतिचारियाें के पास अन्य रहने के मकान पूर्व से ही बने हुए हैं।जिस पर मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद शकील, अब्दुल हकीम, राधेश्याम, मोहम्मद शफी, ने दुकान बनाकर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए तालाब की जमीन पर हुए आक्रमण को मुक्त कराया गया। इस मौके पर लेखपाल प्रदीप मिश्रा, ग्रीस श्रीवास्तव, साधु शरण, सुरेश गौड़, कृष्णानंद यादव, व थाना खोड़ारे पुलिस मौके पर मौजूद रही।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ