कृष्ण मोहन
गोंडा:मनकापुर में क्राइम जंक्शन के खबर का असर देखने को मिला है। खबर चलने के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने नगर क्षेत्र में छुट्टा घूम रहे मवेशियों को पकड़वाकर कौशल्या भिजवाने का काम तेज कर दिया है।
बता दे की आज क्राइम जंक्शन में मनकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों को लेकर मनकापुर नगर पंचायत में सांड करते है हुडदंग, बड़ी दुर्घटना की आशंका, अभियान के इस क्रम को देखकर हो जायेंगे हैरान शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश सोनी उर्फ बबलू ने क्राइम जंक्शन से बात करते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़ने के कार्य में तेजी लाते हुए नगर कर्मियों द्वारा लगभग एक दर्जन सांडो को तीन बार में पकड़ कर नवाबगंज के गौशाला में भिजवाया गया है। क्षेत्र के मवेशियों को पकड़ने का यह क्रम अनवरत जारी रहेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने यह भी बताया कि आशीष के नगर पंचायत प्रशासन नगर क्षेत्र के लिए गौशाला भी बनवाने का प्रयत्नशील है। गौशाला बन जाने से नगर क्षेत्र व आसपास के गांव को भी छुट्टा मवेशियों से निजात मिल सकेगी। छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए अत्याधुनिक मशीन भी मंगाई जा रही हैं। जिसके उपलब्ध होने के बाद पशुओं को पकड़ने में सरलता हो जाएगी। नगर अध्यक्ष ने अभी बताया कि गांव देहात क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा मवेशी टहलते हुए नगर क्षेत्र में आ जाते हैं, वहीं किसानों के द्वारा भी खेतों की तरफ से दौड़कर मवेशियों को नगर की तरफ खदेड़ दिया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ