जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ नायब तहसीलदार मनकापुर भी हुए वापस,जेसीबी चकमा देकर हुई फरार
पं बीके तिवारी
गोंडा। जनपद गोंडा के तहसील मनकापुर अंतर्गत एक गांव में प्रधान सहित परिवार सर चढ़कर रसूख इस कदर बोलने लगा कि सरेआम दिन में ही कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जेसीबी मशीन द्वारा खनन करवा कर पुलिस व प्रशासन को चैलेंज कर दिया। लेकिन प्रधान के रसूक पर ग्रामीणों ने करारा जवाब देते हुए तहसील में उप जिलाधिकारी से शिकायत करके अवैध खनन का आरोप लगाते हुए जांच एवम कार्यवाही की मांग कर डाली।ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी मनकापुर ने नायब तहसीलदार मनकापुर को मौके पर भेजा तो जे सी बी गायब हो चुकी थी। वन्ही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान एक महिला हैं। लेकिन उनका परिवार काफी रसूख दार है।और अपने रसूखों के बल पर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं।कभी चकरोड कभी खड़ंजा कभी सरकारी जमीन पर कब्जा तो कभी अवैध खनन जैसे मामलों संलिप्त रहकर खुलेआम कानून को चैलेंज किया करते हैं।लेकिन ऊंची पंहुच के चलते प्रधान पर अभी तक कोई सख़्त कार्यवाही नहीं हुई। जिससे प्रधान का मनोबल एक कदम और आगे बढ़ गया। और जेसीबी लगाकर अवैध खनन कर डाली वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान का बचाव करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी और शिकायत तहसील तक पहुंचा दी। मामले में जब उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सैना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कराई गई जांच में प्रधान ने बताया है, कि स्कूल में डलवाने के लिए मिट्टी खुदवाई जा रही थी। जिसका ऑनलाइन आवेदन भी कर रखा हूं।मौके पर जब नायब साहब को भेजा गया तो जेसीबी जा चुकी थी।जांच करवाई जा रही है। यदि आवेदन पर अनुमति नहीं है तो कार्यवाही की जाएगी। लेखपाल को भेज कर पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब करवा रहा हूं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ