दिनेश कुमार
गोंडा। शिक्षा के बिना कोई भी अच्छा जीवन संभव नही है। शिक्षा मनुष्य की बुद्धि को पोषित करता है।शिक्षित समाज के लिए बच्चों को शिक्षित होना जरूरी है। आज के छात्र छात्राएं प्रदेश व देश के कर्णधार हैं। यह बाते पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह के भतीजे युवा सपा नेता सूरज सिंह ने एसडीएस पब्लिक स्कूल पचपुती जगतापुर मनकापुर में आयोजित विद्यालय के वार्षिक उत्सव के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि लोगों को सम्बोधित करते हुए कही।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक शिवम् पान्डेय व सुलोचना थापा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक सीपी सिंह ने किया। कार्यक्रम में सर्व प्रथम मुख्य अतिथि नेता सूरज सिंह,विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह,नीरज सिंह , शिव सम्पति सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूवात किया गया।विद्यालय के वार्षिक उत्सव के लिए दुल्हन की तरह पूरे परिसर को सजाया गया था। गेट पर छात्राओ द्वारा रंगोली बनायी गयी थी। सभी अतिथियों को बैठने व नाशता पानी की व्यावस्था भी विद्यालय की तरफ से किया गया था।कार्यक्रम में स्कूली छात्रा आस्था,अंकिता व संजना ने सरस्वती वंदना का पाठ किया वही प्रखर व अंकिता यादव ने स्वागत गीत की सुन्दर प्रस्तुति किया। शंकर भोले बाबा का सजीव चित्रण करते हुए बमबम भोले डांस युकेजी के छात्र सुमित व नैतिक तथा उनके सहयोगियो ने प्रस्तुत किया। जोगाडा ताडा दाडिंया नृत्य जिसमें नगाडा संग ढोल बाजे की बेहद सुंदर प्रस्तुति करके कक्षा चार के छात्र हरिओम पान्डेय व अहमद रजा की जोडी ने जमकर धमाल मचाया। तितली डांस में हरि प्रिया शुक्ला, माही मिश्रा व आंचल तथा कबीरा इक तारा गीत में छात्रा बैष्णवी पान्डेय,साक्षी पान्डेय,हुमेरा बानो ,सचिन वर्मा व नर्सरी के अंशुमान व अच्युत पान्डेय ने अपना जलवा विखेरा।हरियाणवी नृत्य व पंजाबी नृत्य में महिमा व आस्था शुक्ला के साथ अन्य स्कूली छात्राओं ने बेहद सुंदर गाने के साथ नृत्य की प्रस्तुती करके लोगो का मनमोह लिया। कक्षा आठ की छात्रा संजना व महिमा ने काला चश्मा पर बेहद सुंदर गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। वही लेजी फनी डांस में छात्र प्रिंस गोस्वामी,विकास पटेल , मोहम्मद इजहार ने नृत्य किये ।कार्यक्रम में छात्र छात्राओ की टीम में राज पान्डेय,अनन्या शुक्ला,आरिफ,मनीष शर्मा व आरजू यादव ने कवि सम्मेलन में प्रतिभाग किया। छात्र राहुल ने कविता पाठ व अध्यापक अम्बरीश शर्मा ने भी काव्य रचना का बेहद सुंदर प्रस्तुती करण किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को विद्यालय के प्रबंधक सीपी सिंह ने गणेश प्रतिमा भेंट करके स्वागत किया। इस मौके पर अर्चना पान्डेय,जोशना राय,रचना पान्डेय,दिव्याशी मिश्रा, सुलोचना, पूजा तिवारी,राहुल गुप्ता व विजय गुप्ता,मोनू सिंह,सुमित सिंह,मीनाक्षी यादव ,शिवम पान्डेय,वाहन चालक भोपाल,विनय सिंह,अजय कुमार को भी विद्यालय के प्रबंधक ने अच्छी शिक्षा देने व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गणेश प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य दर्शन थापा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रधान राघुवेन्द्र प्रताप सिंह सिंह ,अमर सिंह,सुरेन्द्र सिंह उर्फ टंकू सिंह,सिद्धार्थ सिंह,मान बहादुर सिंह,मंजू सिंह,यामिनी पान्डेय,दिनेश कुमार पान्डेय,संजू सिंह सहित तमाम लोग तथा छात्र छात्राएं व अभिभावकगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ