गोंडा: यूकेलिपस्टिक के पेड़ से 28 वर्षीय युवक का शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो युवक का शिनाख्त हो पड़ोसी थाना क्षेत्र के युवक के रूप में हुआ। पेड़ से शव को उतार कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिया जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के सुबह छपिया थाना अंतर्गत हथियागढ चौकी क्षेत्र के मसकनवा गौराचौकी मार्ग स्थित सब्बनजोत गांव के पास खेत में काम करने गए ग्रामीणों को बदबू का एहसास हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने बदबू आने के स्थान की खोज करने पर पाया कि यूकेलिपस्टिक के पेड़ में रस्सी के सहारे युवक का शव लटक रहा है। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। थोड़ी ही देर में यह बात पूरे गांव में फैल गई। ग्रामीण के सूचना पर हथियागढ़ चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। युवक का शव पेड़ पर काफी ऊंचाई पर था, जिसके लिए पुलिस वालों ने सीढ़ी आदि मंगवा कर कड़ी मशक्कत के बाद लटक रहे शव को नीचे उतारा। प्रथम दृष्टया शव दो तीन दिन पुराना लग रहा था।वही घटना की सूचना पर छपिया थाना प्रभारी भी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान मृतक का शिनाख्त हो गया। लोगों ने मृतक की शिनाख्त खोड़ारे थाना अंतर्गत लालडीह केशव नगर ग्रट के रहने वाले रामदीन कोरी के पुत्र 28 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में की।
दस दिन पूर्व गायब हुआ था युवक
वही बाबत पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया, तब ज्ञात हुआ कि मृतक 5 दिसंबर को घर से लापता हो गया था। इसके बाद परिजन आसपास के क्षेत्र व रिश्तेदारी में खोजबीन किया जब कहीं भी उसका सुराग नहीं लग सका तब परिजनों ने खोडारे पुलिस में कल शुक्रवार को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था।
बोले थाना प्रभारी खोड़ारे
इस बाबत खोडारे प्रभारी सुरेंद्र कुमार शर्मा ने दूरभाष पर बताया कि पांच दिसंबर को युवक अपने घर से गायब हो गया था, इसके बाद शुक्रवार को परिजनों ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों का मानना था कि युवक दिमाकी रूप से स्वस्थ नहीं है।
बोले छपिया थाना प्रभारी
छपिया थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि घटना की सूचना मिली थी शव को पेड़ से उतरवा कर, शिनाख्त कराई गई, पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ