आनंद गुप्ता
पलियाकलां(खीरी)नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में कवि,स्वतंत्रता सेनानी सुब्रमण्यम भारती को समर्पित तहसील भाषा महोत्सव2023 का प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि पलिया एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने कहा कि भाषायी विविधता,एकता राष्ट्र के लिये वरदान है।भाषा विचारों की अभिव्यक्ति का उत्तम साधन है।जिसके द्वारा एक दूसरे के भावों से जुड़ने में मदद मिलती है।जिससे सामाजिक एकता मजबूत होती है।विशिष्ट अतिथि पलिया खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रजराज सिंह ने कहा कि भाषा व्यक्तित्व का दर्पण है।भाषा के माध्यम से विभिन्न विचार एक दूसरे के समर्पक में आते हैं।जिससे भावनात्मक अपनत्व उतपन्न होता है।विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि भाषायी एकता से देश की एकता व अखंडता सशक्त होती ,तथा।देश का भूगोल व इतिहास देश के विभिन्न अंचलों में सुगमता से स्थापित हो जाता है।भाषा विचारों के आदान प्रदान का सर्वोत्तम साधन है।विद्यालय की छात्रा एल्मा फराज व रीना ने जनपदीय भाषा महोत्सव में क्रमशः उर्दू व सँस्कृत भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।विद्यालय की छात्राओं ने तहसील भाषा महोत्सव में सर्वाधिक पदक प्राप्त किये।सभी विजयी प्रतिभागियों को मंचस्थ अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में बल्देव वैदिक इंटर कालेज,गौतमबुद्ध इंटर कालेज,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज,श्री रामलीला बालिका इंटर कालेज की बाल प्रतिभाओं को समानित करवाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन व अर्चन से हुआ।कार्यक्रम में विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता, अर्चना शुक्ला, रचना मिश्रा व निहाल सहित सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की सार्थक उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका माया वर्मा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ