देवली के संत निवास में भागवत कथा को सुनने उमड़े श्रद्धालु
अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के देवली परसन पाण्डेय का पुरवा स्थित संत निवास में श्रीमदभागवत कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार को जुटी देखी गयी। कथा को आगे बढ़ाते हुए श्री जगन्नाथपुरी धाम से पधारे कथाव्यास स्वामी श्री इन्दिरारमणाचार्य ने श्रद्धालुओं को बताया कि भगवान की चरण में और शरण में प्रीति रखने वाला सदैव प्रसन्नचित रहा करता है। उन्होनें कहा कि भक्ति निर्मल हो प्रभु अपने निर्भय चरणकमल का आश्रय सदैव प्रदान किया करते हैं। स्वामी जी ने कहा कि मनुष्य को सदैव सुंदर मन से भगवान की आराधना करनी चाहिए। कथा श्रवण में पहुंचे अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक राजकुमार पाल ने भी व्यासपीठ का सारस्वत सम्मान किया। कथा के संयोजक धर्माचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय अनिरूद्धरामानुजदास एवं नारायणी रामनुजदासी ने भी श्रीमदभागवत महाग्रन्थ का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर शिवाकंात मिश्र, राजाराम पाण्डेय, श्यामशंकर पाण्डेय, दिलीप शुक्ल, परमानंद मिश्र, धर्मेन्द्र गिरि, आचार्य राजेश, प्रमोद दुबे, रामप्रकाश पाण्डेय, मुन्ना पाण्डेय, मृदुल मिश्र, मुकेश आचार्य, जयप्रकाश पाण्डेय, विजय पाण्डेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ