Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

समाधान दिवस में नहरों में पानी न आने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर वकीलों ने सौंपा डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में नहरों में पर्याप्त पानी न होने समेत विभिन्न मांगो को लेकर अधिवक्ताओं ने डीएम तथा एसपी को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में डीएम संजीव रंजन को सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि नहरों में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। इससे सिंचाई बाधित हो रही है। वहीं अधिवक्ताओं ने लालगंज में राजेन्द्र नगर चौराहे से संगम चौराहे तक नहर पटरी पर बन रही पिच रोड की गुणवत्ता का भी तकनीकी जांच कराए जाने की मांग उठाई। अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में शौचालयों व अधिवक्ताओं के शेड़ो में गंदगी को लेकर स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप जड़ा। वहीं संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने एसपी सतपाल अंतिल से कहा कि लालगंज बाजार में तहसील से ट्रामा सेण्टर तक रोज लगने वाले जाम तथा अतिक्रमण से निजात दिलायी जाय। डीएम संजीव रंजन तथा एसपी सतपाल अंतिल ने अधिवक्ताओं को समस्याओं के बिंदुवार समाधान कराए जाने का आश्वासन देते हुए इन्हें शान्त कराया। ज्ञापन दाताओं में संघ के उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, पूर्व उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष टीपी यादव, सुजीत त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुमित त्रिपाठी, हरिश्चंद्र पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र, इरफान, लाल राजेन्द्र सिंह, राम मोहन सिंह आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे