अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान को लेकर शनिवार को नगर में जागरूकता रैली निकाली गयी। स्वास्थ्यकर्मियों व नगर पंचायत के सभासदों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ निकाली गयी रैली में लोगों को पोलियों को लेकर सावधानी बरतनें की जागरूकता दी गयी। रैली की अगुवाई करते हुए चिकित्साधीक्षक डा. अरविन्द गुप्ता ने कहा कि भारत देश पोलियो से मुक्त हो चुका है फिर भी कुछ देशों में पोलियो से जुड़े केस मिलने के कारण सावधानी व जागरूकता जरूरी है। रैली में शामिल स्वास्थ्यकर्मी पोलियो जागरूकता का अपने हाथों में स्लोगन लिए दिखे। रैली सीएचसी गेट से प्रारम्भ होकर नगर के चौक होते हुए कालाकांकर रोड तथा घुइसरनाथ रोड पर भी निकली दिखी। इस मौके पर देवकुमार दुबे, रंजन जायसवाल, महेन्द्र सिंह, बृजेश पाण्डेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ