Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज: समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में बिफरे वकील, सीआरओ से हुई नोंकझोंक



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं के निस्तारण में अफसरों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए वकीलों ने जमकर हंगामा किया। समाधान दिवस में सीआरओ की एक टिप्पणी को लेकर वकीलों का गुस्सा बढ़ गया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश तथा बार एसोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल से सीआरओ की नोंकझोंक हुई देखी गयी। अधिवक्ताओं का कहना था कि समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया जाता है परन्तु अफसर उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ज्ञापन में वकीलों ने परिसर में महीनों से खराब पड़े वॉटर एटीएम की बदहाली का मामला उठाया। वहीं लालगंज बाजार से राजेन्द्र नगर से संगम चौराहा तक छोटी नहर पर सिंचाई विभाग की बनाई जा रही सड़क की गुणवत्ता न होने पर जमकर आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में फसल बुआई के समय किसानों को खाद न मिलने को लेकर भी अफसरों से नाराजगी जतायी। वहीं लालगंज नेशनल हाइवे की बाजार तथा सांगीपुर बाजार में अतिक्रमण एवं जाम की समस्या को लेकर भी अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप मढ़ा। इस बीच मामला बढ़ता देख सीआरओ राकेश कुमार ने सफाई देते हुए वकीलों को विभागवार समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाते हुए माहौल को शांत कराया। इसके पहले तहसील परिसर में अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व उपाध्यक्ष लाल विनोद प्रताप सिंह तथा महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल की अगुवाई में वकीलो ंने समस्याओं के निस्तारण न होने को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। वकीलों की नारेबाजी तथा समाधान दिवस में गरमागर्मी देख लोग अफरातफरी के बीच देखे गये। अफसरों से नोंकझोंक के दौरान मामले को बिगड़ता देख समाधान दिवस में मौजूद थानेदार भी अफसरों के पीछे जमा हो गये। ज्ञापनदाताओं में पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, संतोष पाण्डेय, कमाल अहमद, शैलेन्द्र सिंह, विपिन शुक्ल, विनय शुक्ल, सुशील शुक्ल, टीपी यादव, आशीष तिवारी, सुमित त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, सुजीत त्रिपाठी आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे