Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुन्दरखी चीनी मिल ने किया पिछले पेराई सत्र का सम्पूर्ण भुगतान



पं बीके तिवारी 

गोण्डा। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड, कुन्दरखी चीनी मिल ने पिछले पेराई सत्र 2022-23 के गन्ना पेराई 64.88 लाख क्विंटल के देय गन्ना मूल्य 225 करोड़ रूपये का शत-प्रतिषत भुगतान कर दिया है। जिससे चीनी मिल की पिछले सत्र की बकायेदारी अब शून्य हो गई है। यह जानकारी देते हुए इकाई प्रमुख पी0एन0 सिंह ने बताया कि वर्तमान/चालू पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य का भी भुगतान शीघ्र ही प्रारम्भ होगा।  

इकाई प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि बजाज चीनी मिल सदैव कृषकों की हितैषी रही है, यहाॅं किसानहित सर्वोपरि है।  उन्होंने कृषकों से अपील किया है कि चालू पेराई सत्र में बजाज चीनी मिल को ही अपना समस्त गन्ना आपूर्ति करें। साथ ही  गन्ना किसानों से अपेक्षा किया है कि चीनी मिल को साफ-सुथरा व ताजा गन्ना आपूर्ति करें, इसमें किसान व मिल दोनों का हित निहित है। वहीं वसन्तकालीन गन्ना बुआई के लिए किसान भाई अपना स्वयं का बीज रोककर रखें तथा अधिक से अधिक क्षेत्रफल में अगेति प्रजाति के गन्ने की बुवाई करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे