कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थो के निर्माण,बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक की अगुवाई में मुखबिर की सूचना पर समरदा गांव से एक व्यक्ति को 850 ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया।
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय की अगुवाई में अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ़ अभियान चलाया गया। जिसमें समरदा गांव निवासी सुनील कश्यप पुत्र राजू कश्यप को 850 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भिजवा दिया गया। इस दौरान उपनिरीक्षक नागेंद्र कुमार पाण्डेय आदि ने उसे पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ