कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में बुधवार को ईसानगर थानाध्यक्ष के द्वारा ऑपरेशन आल आउट चलाकर एक युवक को 800 ग्राम गांजा समेत अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया। जिसको देख क्षेत्र के अन्य अपराधियों में डर का माहौल बना हुआ है।बुधवार को ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में ऑपरेशन आल आउट अभियान चलाकर ईसानगर कस्बे में राजा साहब की कोठी के पड़ोस निकली सड़क पर संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे तानम पुत्र रफीक निवासी ग्राम व क़स्बा ईसानगर को पुलिस ने पकड़ लिया जिसके पास जामा तलाशी के दौरान 800 ग्राम अवैध गांजा समेत एक तमंचा व कारतूस बरामद हुई। जिसको लेकर पुलिस थाने ले गई जहां थानाध्यक्ष ने विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में क्षेत्र में अपराध व अपराधियों को कम करने के लिए ऑपरेशन आल आउट चलाया जा रहा है आज उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी सिपाही अशोक तिवारी व अंकित राठी ने युवक को गिरफ़्तार किया जिस पर आवश्यक कार्रवाई कर जेल भिजवा दिया गया है।