कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थानाध्यक्ष की अगुवाई में क्षेत्र में हो रही पुलिस गश्त के दौरान पड़ोसी जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर क्षेत्र का एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके पास अवैध रूप से रखा तमंचा व कारतूस कब्जे में लेकर उस पर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।
ईसानगर थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में क्षेत्र में हो रही पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,सिपाही सप्ताह दत्त त्रिपाठी व राहुल कुमार ने थाना क्षेत्र के ओझावा मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर क्षेत्र के गांव अडमलपुर निवासी युवक ननकू पुत्र शंकर को पुलिस ने पकड़ लिया जिसके पास जामा तलाशी के दौरान एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद होने पर उसे गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अमन शांति कायम रखने के लिए पुलिस गश्त कड़ी कर दी गई है। इस दौरान जैसे ही किसी अराजकतत्व की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ