लगभग 5 माह के अल्प समय में भी अंकित मित्तल ने महकमे में ताबड़ तोड़ कार्यवाहियां करके दिया था एक कड़ा संदेश
पं बीके तिवारी
गोंडा।शासन से जनपद के तेज तर्रार छवि की माने जाने वाले पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का शनिवार की देर रात गोंडा से मिर्जापुर के लिए ट्रांसफर हो गया। भले ही जनपद में आईपीएस अंकित मित्तल को बतौर पुलिस अधीक्षक काम करने के लिए कम समय मिला हो, लेकिन अपने कार्यकाल में बड़ी बड़ी कार्यवाहियाँ करके गोंडा जनपद वासियों सहित पुलिस महकमे को एक संदेश दिया था। वहीं जनपद को मिले आई पी एस लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात रहे विनीत जायसवाल की पुलिस महकमे में एक अलग छवि है। बताया जाता है कि आई पी एस विनीत जैसवाल मूल रूप से गोरखपुर जिले के निवासी हैं।उन्होंने अपनी पढ़ाई कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद सिविल सेवा में पंहुच अपनी अलग पहचान बनाई है। तथा विनीत जयसवाल आईपीएस बनने के पहले इंफोसिस कंपनी में भी कुछ समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बाद में विनीत जायसवाल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी बन कर मुकाम हासिल करके दो जिलों में पुलिस कप्तान के पद पर रह चुके हैं। तथा प्रदेश में जब हाथरस कांड हुआ था उस समय राज्य सरकार ने काफी विश्वास के साथ शामली से हाथरस जनपद में विनीत जायसवाल को बतौर कप्तान पद पर भेज कर एक बड़ा विश्वास जताया था। शामली पहुंचकर विनीत जायसवाल ने पुलिस मैनेजमेंट में काफी सुधार करते हुए सरकार को अपने तजुर्बे से अवगत करा कर अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ