ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गोंडा लखनऊ मार्ग पर ग्राम पिपरी में श्रीराम आटोमोबाइल भारत पेट्रोलियम पर अब लकी ड्रा कूपन पर पेट्रोल की बिक्री शुरू हुई है। जिसका शुभारंभ भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ट्रेटरी डिपो प्रबधक आदित्य वर्मा व सेल्स मैनेजर साकिब जमाल हासमी के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल ने संयुक्त रूप से किया। ग्राहकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस स्कीम में भाग लेने के लिए दो पहिया वाहन में कम से कम 200 रुपए का पेट्रोल और चार पहिया वाहन में कम से कम 1000 रुपए का पेट्रोल डलवाने पर कूपन दिया जा रहा है। कंपनी की योजना में प्रत्येक 15 दिनों पर दो लकी ड्रा में निश्चित उपहार और अंतिम मेगा ड्रा में होली के अवसर पर होंडा शाइन बाइक रखा गया है। इस मौके पर अनोखे लाल मोदनवाल, सत्य प्रकाश तिवारी, कन्हैयालाल वर्मा, पराग गुप्ता प्रधान, राजन मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ