Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हनुमान मंदिर समिति ने कराई बेटी की शादी दिए उपहार

 


गरीब असहाय बेटियों की शादी भी कराएगा हनुमान मंदिर समिति:-रोशनलाल उमरवैश्य

वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: हनुमान मंदिर चिलबिला में एक बिटिया की शादी धूमधाम से कराकर उपहार देकर विदाई की गई। मंदिर के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि ताला निवासी राजेंद्र प्रजापति ने अपने बेटी की शादी तय की थी लेकिन शादी का पूरा खर्च न होने के कारण शादी होने में दिक्कत आ रही थी। हमें जानकारी होने पर मैंने यथासंभव व्यवस्था हनुमान मंदिर पर करवाने का आश्वासन दिया था। आज विधि विधान से दूल्हे पक्ष के लोग बरात लेकर लम्भुआ से आए। विधि विधान से शादी की सारी रस्म निभाकर विभिन्न उपहार देकर विदाई की गई। जिसमें उमरवैश्य समाज के पदाधिकारी भी शामिल रहे।समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि मंदिर समिति ने भी यह तय किया है कि जो भी गरीब असहाय अपनी बेटी की शादी तय किए हैं और वह पूरी व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं मंदिर समिति सभी का विवाह एवं यथासंभव उपहार देकर बेटियों की शादी करने की कोशिश करेगा। इस अवसर पर सुरेश अग्रवाल, राकेश कुमार, कैलाश मैनेजर, शोभनाथ, मदनलाल, सूरज उमरवैश्य, शनि महाराज, विजय कुमार, छेदीलाल, देवानन्द, संतोष कुमार, सूरज, ऋषभ, अमन, आशीष लाइट, आदर्श कुमार, हरि नाम सिंह, विवेक कुमार, सोनू आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे