दामाद आलोक कटियार दीपू व पौत्र अनिल वर्मा की दरियादिली को देख कालेज के बच्चे व प्रबंध समिति के सदस्य कर रहे उनकी प्रशंसा
कमलेश
खमरिया खीरी:आज के जमाने मे जहां लोग अपना व परिवार का जीवन यापन करने के लिए कड़ी मेहनत कर पैसों की व्यवस्था कर दूसरों की मदद करने में कोताही बरत रहे है,वहीँ धौरहरा तहसील के ब्लॉक ईसानगर में स्थित पब्लिक इण्टर कालेज में पूर्व में तैनात रहे स्वर्गीय प्रधानाचार्य का नाम रोशन करने के लिए दामाद व पौत्र ने करीब 7 लाख रुपयों का अतिरिक्त कक्ष बनवाने के लिए दान दिया किया है,जो पब्लिक इण्टर कालेज में बच्चों की शिक्षा दीक्षा मे सुविधा प्रदान करेगा। इससे पहले जल्द ही सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य उमेश चंद्र श्रीवास्तव से लंबी वार्ता के बाद यह निर्णय लिया। जिसको देख कालेज के बच्चों के साथ प्रबंध समिति के सदस्यों ने उनकी सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है,यही नहीं इसके बारे में क्षेत्रवासियों को जैसे ही जानकारी हुई तो वह भी ब्लॉक प्रमुख व पूर्व प्रधानाचार्य के पौत्र की प्रशंसा करनी शुरू कर दी है।ईसानगर के पब्लिक इण्टर कालेज में पूर्व में तैनात प्रधानाचार्य स्वर्गीय राममनोहर वर्मा की स्मृति में उनके दामाद ईसानगर ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार (दीपू) व पौत्र अनिल वर्मा ने कुछ माह पहले ही कालेज से सेवानिवृत्त हुए उमेश चंद्र श्रीवास्तव से लंम्बी वार्ता करने के बाद करीब 7 लाख रुपये से बनने वाला एक अतिरिक्त कक्ष कालेज में दान किया है। जिसकी जानकारी पाकर कालेज के बच्चों ने दामाद व पौत्र की प्रशंसा शुरू कर दी है।इसके अलावा इसकी जानकारी जैसे ही क्षेत्रवासियों को हुई तो वह भी ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार व अनिल वर्मा की जमकर तारीफ़ की इसके साथ साथ विद्यालय प्रबंधक दिनेश सिंह समेत सभी प्रबंध समिति के सदस्यों ने दामाद व पौत्र की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है। इस बाबत कालेज के सेवा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आज के जमाने में जहां लोग आमजन का सहयोग करने में कोताही बरत रहे है वही शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय राममनोहर वर्मा का अद्वतीय योगदान रहा है जिनकी स्मृति में उनके पौत्र व दामाद ने बच्चों की सुविधा के लिए कालेज में अतिरिक्त कक्ष का दान किया है जो क़ाबिले तारीफ़ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ