Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

थण्डर स्ट्राइक प्रीमियम लीग का हुआ भव्य शुभारंभ



बद्रीधर द्विवेदी गु्रप आफ इंस्टीटयूशन्स के बैनरतले क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर झलका उत्साह

अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ। जिले के बुद्धीधर बाबागंज में रविवार को बद्रीधर द्विवेदी गु्रप आफ इंस्टीटयूशन के बैनरतले थण्डर स्ट्राइक प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेण्ट का समारोहपूर्वक शुभारंभ हुआ। उदघाटन मैच में चेयरपर्सन डा. विनय कुमार द्विवेदी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनकी हौसला आफजाई की। डा. विनय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मैदान पर बैटिंग भी कुछ देर के लिए संभालते दिखे। कार्यक्रम के संयोजक बीडीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रगल्भ द्विवेदी ने करते हुए आयोजन के ध्येय पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में पहला मुकाबला यूपी पीसीएल लालगंज व पाइरेक्स हीरागंज के बीच हुआ। जिसमें यूपी पीसीएल ने मैदान की कमान संभाली। मुख्यअतिथि डा. विनय ने कहा कि राष्ट्र की युवा उर्जा को खेल के आयोजनों से नितनूतन शक्ति प्राप्त हुआ करती है। कार्यक्रम का संचालन नवल किशोर पटेल ने किया। इस मौके पर इं. प्रदीप तिवारी, सुजीत यादव, विजय द्विवेदी, कुलदीप तिवारी, अनूप पाण्डेय, यादवेन्द्र यादव, लक्ष्मीकांत द्विवेदी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे