अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। दुकान में लगी आग से हजारों के सामान जलकर राख हो गये। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ आगजनी की तहरीर दी है। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे बसावन राहाटीकर निवासी राममिलन कोरी पुत्र रामचरन कोरी ने पूरे सेंगरन गावं के पास किराये पर कमरा लेकर साइकिल की दुकान चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार बुधवार की शाम वह दुकान बंद करके घर चले गये। अगले दिन गुरूवार की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान के नीचे जमीन पर कुछ जले सामान पड़ा देख आवाक रह गया। दुकान खोलकर अंदर जाने पर आगजनी से दुकान में रखे साइकिल के टायर व टयूब आदि सामानों को जला देख आवाक रह गया। बिना दुकान का ताला टूटे अंदर आग लगने की घटना से पीड़ित हैरान है। पीड़ित का कहना है कि आगजनी से उसे हजारों का नुकसान उठाना पड़ा है। एसओ निकेत भारद्वाज का कहना है कि पीड़ित ने तहरीर दी है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ