Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: किशोर के हाथ में फटा सुतली बम,गंभीर रूप से जख्मी मेडिकल कॉलेज एडमिट


                                बोले एडिशनल


पं. बी के तिवारी 

गोंडा। थाना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत शुबह अरहर के खेत में शौच के लिए गए एक किशोर के हाथ में अचानक बम फट गया।जिससे किशोर गंभीर रूप जख्मी हो गया। आनन फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए किशोर को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल एडमिट कराया लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया गया। परिजनों ने गांव के ही एक मनिहार का बम होने की बात बताते हुए जरायम पेसा करने का आरोप लगाया है।

शुक्रवार की शुबह घटी घटना के बावत जानकारी करने पर पता चला कि थाना क्षेत्र कर्नलगंज अंर्तगत चौरी चौराहा के कोचा कासिमपुर निवासी लवकुश अपने गांव के बगल अरहर खेत में सुबह सौच के लिए जा रहा था।रास्ते में अरहर खेत के पास सुतली से बंधा गेंद जैसा सामान देखने को मिला, जिसे बालक उठाकर खेलना शुरू कर दिया और जैसे ही ऊपर उछाल कर हाथ में लिया,अचानक फट गया। सुतली बम के फटने से हुए जोर के धमाके से आसपास के लोग दौड़ पड़े, तो देखा किशोर घायल है तथा हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया है।वन्ही जख्मी किशोर के पिता ने बताया कि यह बम गांव के ही एक मनिहार का था जो लगातार जरायम पेसा में संलिप्त है।तथा गोला बारूद का कुछ लाइसेंस भी उसको प्राप्त है।और अवैध गोला बारूद का कारोबार भी करता है। परिजनों ने गांव वालों की मदद से घायल किशोर को स्थानीय चिकत्सालय करनैलगंज में ऐडमिट करवाया लेकिन स्थिती गंभीर होने के कारण किशोर लवाकुस को मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया।घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि आज सुबह शौच के लिए गए एक बालक को अरहर के खेत में सुतली बम जैसा एक पदार्थ मिला, जिसके फटने से बालक जख्मी हो गया है। जख्मी बालक का इलाज कराया जा रहा है।स्थिति सामान्य है। अग्रिम कार्यवाही भी की जा रही है। बताते चलें कि पुलिस की लाख कोसिसों के बावजूद भी जनपद में एक तबके विशेष के लोग बारूद के जरायम पेसे में संलिप्त नजर आते हैं।जिस पर सख्त कार्यवाही न होने से उनके मनोबल बढ़ते रहते हैं।और बडी-बड़ी घटनाएं जनपद में घट जाती है फिर भी कोई कठोर कार्यवाही नहीं होती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे