Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा: भीषण सड़क हादसे में तीन की दर्दनाक मौत, दुकान में घुसी सवारियों से भरी बस, राहत एवं बचाव कार्य जारी

 


 

पुलिस अधीक्षक

पं बीके तिवारी 

गोंडा। जनपद के थाना करनैलगंज अन्तर्गत चकरौत में भीषण सड़क हादसा हो गया, एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर है। बताया जाता है कि भीषण सड़क हादसा करनैलगंज परसपुर मार्ग पर चकरौत के पास घने कोहरे की धुंध के कारण हुवा है।मौके पर पुलिस सहित दर्जनों लोगों भीड़ बचाव राहत कार्य में जुटी हुई हैं।कोहरे के कारण रोड पर स्पष्ट दिखाई ना देने की वजह से बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक दुकान में जा घुसी बीच में तीन राहगीर बस के चपेट में आ गए जिनकी मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक मृतक की पहचान दशरथ शुक्ला के रूप में करते हुए अन्य दो लोगों की पहचान में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि बस यूपी - 30 टी 3536 सहारा ट्रैवल एजेंसी बहराइच की है। जो यात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही थी। बताते चलें कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर गोंडा अयोध्या सीमा सील है। सीओ चंद्रपाल शर्मा समेत करनैलगंज, परसपुर, कटरा कौड़िया थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है। तथा घायलों को जिला चिकित्सालय गोंडा एडमिट कराते हुए मृतकों का पंचायत नामा कराके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।वहीं घटना स्थल की स्थिति से अवगत होने के बाद जिलाधिकारी गोंडा के साथ पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों  की स्थिति से अवगत होते हुए जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा ने डॉक्टरों स्थिती का जायजा लिया है। घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक गोंडा विनीत जायसवाल ने बताया कि दुर्भाग्य पूर्ण में तीन की मौत हुई है और एक घायल है। घायल की स्थिति खतरे से बाहर है और सामान्य उपचार किया जा रहा है।घटना संबंध में जांच पड़ताल की जा रही है तथा मौके से बस का ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे