Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:तेज रफ्तार कार ने दुकान सहित पांच वाहनों को रौंदा, रोडवेज के चपेट में आने से मासूम की मौत



कृष्ण मोहन 

गोंडा: तेज रफ्तार बेकाबू कार ने रविवार देर रात गोंडा नगर कोतवाली अंतर्गत भरत मिलाप चौराहे के पास एक दुकान को तोड़ने के साथ सड़क किनारे खड़े स्कूटी व बाइक मिलाकर लगभग पांच वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान कार भी क्षतिग्रस्त हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को सुलझा शांत किया।



रोडवेज के ठोकर से मासूम की मौत, देर रात तक हंगामा

रविवार को दोपहर पूर्व देहात कोतवाली क्षेत्र के कटरा गोंडा मार्ग चंदवातपुर दारू ठेकी के पास रोडवेज बस चालक की लापरवाही से मासूम बच्चे मौत हो गई। जिससे आक्रोशित परिवार और गांव के लोगों ने रोड जाम कर दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार रविवार ग्यारह बजे रोडवेज बस चालक की लापरवाही से मासूम बच्चे को कुचला बच्चें की हुई मौत आक्रोशित परिवार और गांव के लोगों ने किया रोड जाम मौके पर थाने की पुलिस पहुंची मामला कटरा गोंडा मार्ग चंदवातपुर दारू ठेकी के पास की घटना लगभग 11:00 बजे दिन में रोडवेज बस गोंडा से बहराइच के लिए कटरा की रोड से जा रही थी तभी अचानक एक बच्चा रोड पार किया, जिससे रोडवेज बस के चपेट में आने से मौत हो गई।वही रोडवेज चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। परिवार के लोग घायल अवस्था में मासूम को लेकर अस्पताल गए,जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। जिससे परिवार व गांव वालों में आक्रोश फैल गया। लोग सड़क जाम करके रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके परिवार को मुआवजा के साथ स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग कर रहे थे। लगभग दो घंटे के विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम रहा। कई गाड़ियों का आवागमन नही हो सका। सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार पहुंचे, उन्होंने समझा बुझा कर ग्रामीणों को शांत कराया। गांव के अवधेश शुक्ला ने बताया कि इस स्थान पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। तहसीलदार के सामने मांग रखी गई थी कि यहां स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए, जिससे निकलने वाली गाड़ियां धीमी गति से निकलें। तहसीलदार के आश्वासन के बाद लोग मान गए, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेजा। वही पुलिस ने परिजनों देहात कोतवाली क्षेत्र के कोटिया गांव के रहने वाले मृतक के पिता मोगल पुत्र किरतार के तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे