बुझ गया घर का चिराग,परिजनो में मचा कोहराम
सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में कैटरिंग का काम करने गया था मृतक
अतीक़ राईन
गोण्डा:कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत एक डिग्री कॉलेज में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है,वहीं दूसरा युवक घायल है। घटना की सूचना पर पहुंची कर्नलगंज कोतवाली पुलिस ने सीएचसी कर्नलगंज से मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा के लिए भेज दिया है। जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सरयू डिग्री कॉलेज कर्नलगंज में शनिवार को सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह लगातार एक माह से खेल कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। उसी क्रम में शनिवार को खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन सरयू डिग्री कॉलेज में किया गया था। कार्यक्रम में कैटर्स का काम कर रहे एक युवक को करंट लग गया। उसके साथियों ने तत्काल उसे सीएचसी कर्नलगंज पहुंचाया,जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। बताया जाता है कि कर्नलगंज कोतवाली के गांव गुमदहा के रहने वाले राजकुमार यादव उर्फ राजू जो बाबा कैटर्स के यहां काम करता था। शनिवार को कर्नलगंज के सरयू डिग्री कॉलेज में सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें अतिथियों को भोजन बनाने के लिए कैटर्स को बुलाया गया था। उसी में काम करने के लिए राजकुमार भी गया था। खाना बनाते समय राजकुमार को प्यास लग गई। वह टैंकर के पास पानी पीने गया था|मृतक राजकुमार के परिवार में उसकी मां पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। राजकुमार के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी। राजकुमार किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। राजकुमार की मौत के बाद अब घर में कमाने वाला कोई भी सदस्य नहीं है। यह सूचना जैसे घर पर पहुंची उसकी बूढी मां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और दहाड़ मार कर रोती-रोती बदहवास हो गई। प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज ने बताया कि सरयू डिग्री कॉलेज में खेल का कार्यक्रम था। उसी में करंट लगने से युवक की मौत हो गई है|फिलहाल ऐसी सूचना उन्हें मिली है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
कैटर्स के मालिक किशन ने बताया कि सांसद के कार्यक्रम में खाना बनाने गए थे। उन्होंने कहा कि टैंकर में तो हजारों लोगों ने पानी पिया होगा। मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि टैंकर में करंट उतरा या जमीन में जिससे उसकी चपेट में यह आ गए,जिससे यह आकस्मिक घटना घट गई। उसने बताया कि उनके साथ मौके पर और जो मजदूर थे वह इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ