पं बीके तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा के थाना उमरी बेगमगंज अंतर्गत साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बुरी तरह रौंद दिया जिससे छात्रा की हॉस्पिटल पंहुचते पंहुचते मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में लेने का दावा किया है। मिली जानकारी अनुसार थाना उमरी बेगमगंज अंतर्गत एक गांव से 15 वर्षीय छात्रा शशि शर्मा निवासी भटपुरवा साइकिल द्वारा घर से निकलकर उमरी बेगमगंज में स्थित सुभाष इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी। रास्ते में तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने छात्रा को साइकिल सहित रौंद दिया,जब तक लोग बचाव करने के लिए दौड़ना चाहते तब तक बड़ी घटना घट चुकी थी। आनन फानन में मौजूद लोगों ने छात्रा को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने घायल छात्रा को मृत घोषित कर दिया। वहीं छात्रा के मौत की सूचना पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया,आसपास लोगों सहित विद्यालय परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो सारा दृश्य देख कर स्तब्ध रह गए। वहीं छात्र की परिजनों ने बताया कि बगल के ही अजय शंकर गोस्वामी का ट्रैक्टर था और उनका लड़का पुजारी चला रहा था।जो संभवत: शराब के नशे में भी था।मामले में जब प्रभारी निरीक्षक उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की छात्रा के मौत की घटना दर्दनाक थी परिजनों की शिकायत पर संबंधित धाराओं में तुरंत अभियोग पंजीकृत करके ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर गायब हो चुका था। शीघ्र ही चालक भी पुलिस के गिरफ्त में होगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ