Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:एसपी के निरीक्षण में फेल मिले क्राइम इंस्पेक्टर नगर समेत चार पुलिस कर्मी हुए सस्पेंड



पुलिस अधीक्षक द्वारा एक साथ चार पुलिस कर्मियों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही से विभाग में मचा हड़कंप

पं बीके तिवारी 

 गोंडा।नगर कोतवाली निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल के सवालों का जवाब देने में फैल रहे क्राइम इंस्पेक्टर कोतवाली नगर समेत चार पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया भारी पड़ गया पुलिस अधीक्षक ने चारों पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए नीलम्बन के साथ विभागीय जांच का आदेश दिया है। बुधवार की रात पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने नगर कोतवाली का निरीक्षण किया था।निरीक्षण के दौरान एस पी ने कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों से अभिलेख व रिकॉर्ड के बारे में जानकारी ली तो एस पी के सवालों का माकूल जवाब नहीं दे पाए तथा अभिलेखों के रखरखाव के बारे में जब उन्होंने क्राइम इंस्पेक्टर,उप निरीक्षक तथा मुंशी से जानकारी चाही तो वह भी स्तब्ध रह गए। पुलिस कर्मियों  द्वारा एस पी के सवालों का माकूल जवाब न दिए जाने से मौके पर ही पुलिस अधीक्षक ने तल्ख टिप्पणी करते हुए नाराजगी जताई तथा विस्तृत रिपोर्ट तलब की। थाने से रिपोर्ट आने के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद यादव, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, मुंशी सुशील तथा  विकास को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक निरीक्षण के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर सहित थाने के मुंशी दीवान से कई महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में उत्तर चाहते थे। लेकिन उत्तर देने की बजाय स्तब्ध रहना इन लोगों को भारी पड़ गया। जिसकी वजह से कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल जनपद में अपने तेवरों से जाने जाते हैं।जनपद का प्रभार ग्रहण करने के बाद लगातार विभाग के प्रति उदासीन रवैया रखने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रहे हैं।लेकिन अभी भी विभाग में कुछ अपने आप को मठाधीश मान बैठे पुलिस कर्मी अपनी कारगुजारी में सुधार नहीं ला रहे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे